
Udan Shree Welfare Society
बच्चों को पाठ्य सामग्री, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया
इटारसी। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 80 में उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी (Udan Shree Welfare Society) की अध्यक्ष जागृति भदोरिया द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से डॉक्टर विजया टिकारिया ने आंगनबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 15 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क परीक्षण किया। परीक्षण के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर डॉक्टर विजया टिकारिया ने महिलाओं को एवं उनके होने वाले बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए परामर्श दिया। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष जागृति भदोरिया, डॉ विजया टिकारिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा बकोरिया, मैना बनवारी, कंचन पूनम कहार एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी।
CATEGORIES Itarsi News