2 अक्टूबर को भाजपा का ऐसा है कार्यक्रम

2 अक्टूबर को भाजपा का ऐसा है कार्यक्रम

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद (Bharatiya Janata Party Hoshangabad) नगर मण्डल एवं नर्मदापुर मंडल (Narmadapur Mandal) की 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में चर्चा की गई। 2 अक्टूबर के कार्यक्रम के जिला प्रभारी हंस राय (Hans Rai) ने मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे (Sagar Shivhare)और विकास नारोलिया (Vikas Narolia), कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित (Prashant Dixit) महामंत्री पूनम मेषकर (Poonam Meshkar), गोलू तिवारी (Golu Tiwari)के साथ मिलकर योजना तैयार की।
होशंगाबाद मंडल प्रभारी अर्पित मालवीय (Arpit Malviya) एवं नर्मदापुर प्रभारी अजय रतनानी (Ajay Ratnani) को बनाया गया। जो 2 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10 बजे गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहीं सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक नगर के 5 घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके पश्चात् विवेकानंद घाट पर एकत्र होकर स्वच्छता कार्य करेंगे। दोपहर 12.30 बजे जयस्तंभ चौक पर प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाकर वंशकार समाज के लोगों का सम्मान किया जायेगा। दोपहर 1.30 बजे ग्वालटोली काली मंदिर से ग्वालटोलीं गांधी प्रतिमा तक स्वच्छता अभियान चला कर स्चच्छता दूतो को सम्मानित करेंगे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!