केसला। ब्लॉक के सुखतवा की कालाआखर नदी में अवैध रेत का उत्खनन करने वालों पर जिला माइनिंग विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। अचानक हुई कार्रवाई से अवैध रेत माफिया में हडक़ंप मच गया।
माइनिंग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान और स्टाफ ने आज बुधवार दोपहर एक बजे नदी पर अचानक पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान कुछ नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली माइनिंग विभाग की गाड़ी देखकर भाग गये। वहीं एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली चालक छोड़ कर भागा। माइनिंग विभाग की टीम में ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है।
ट्रैक्टर ट्राली पर कोई नंबर भी नहीं लिखा है। इस वजह से ट्रैक्टर किसका का है, यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इस संबंध में माइनिंग विभाग इंस्पेक्टर पिंकी चौहान ने बताया तीन दिन से यहां अवैध उत्खनन जानकारी मिली थी। आज कार्रवाई करने पहुंचे तो कुछ ट्रैक्टर ट्राली गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए। एक ट्रैक्टर ट्राली चालक हमें देखकर वाहन छोडक़र भाग गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कस्टडी में ले लिया है।