इटारसी। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां कृष्णा बेडमिंटन हॉल में एक दिवसीय बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में सीनियर और जूनियर कैटेगरी की प्रतियोगिताएं खेली गईं। सीनियर कैटेगरी में सुमित बरमैया और भार्गव कौशिक की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शशांक चतुर्वेदी और उत्कर्ष वर्मा की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही।
अंडर 15 कैटेगरी में आयांश सिंह विजेता रहे और अभीर विश्वकर्मा उपविजेता रहे। सिटी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स इटारसी के कोच सुमित बरमैया और जगदीश मालवीय ने आयांश सिंह और अभीर विश्वकर्मा की जीत पर हर्ष जताया। इस दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव शशांक चतुर्वेदी, सावन बेरवा, अरुण, विपिन सिंह मौजूद रहे।