इटारसी। एमजीएम हायर सैकेंडरी स्कूल इटारसी में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का समापन बड़े हर्सोल्लास के साथ हुआ।
समर कैंप में भिलाई से आये विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों एवं खेल गतिविधियों में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य फादर जेवियर टी डेनियल ने भिलाई से आये प्रशिक्षित शिक्षकों निशि जैन, शीला भई, भारती बेन एवं खेल शिक्षक साक्षी तोमर को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसके उपरांत बास्केटबाल एवं वॉलीबाल का मैत्री मैच का आयोजन किया एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
प्राचार्य ने इस सफल आयोजन के लिए भिलाई से आये शिक्षकों एवं विद्यालय के खेल शिक्षक सिब्बू मैथ्यू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित तौर पर विद्यार्थियों के बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम का संचालन मनीषा गुजरे ने किया।