गांधी मैदान पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरु

गांधी मैदान पर ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर शुरु

इटारसी। इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) एवं लक्ष्य क्लब (Lakshya Club) के तत्वावधान में आज सुबह से गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Summer Cricket Training Camp) प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिन 35 बच्चे मैदान पर पहुंचे। इन बच्चों को सीनियर खिलाडिय़ों (Senior Players) ने सबसे पहले क्रिकेट के खेल में ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए निष्ठा और लगन से सीखने की प्रेरणा दी।
वरिष्ठ क्रिकेटर सत्येन्द्रपाल सिंह जग्गी, कुलभूषण मिश्रा, राजीव दुबे, सुमेर सिंह चौहान ने शिविर का शुभारंभ किया और बच्चों को आशीषवचन कहे। बच्चों को सीनियर्स (Seniors) द्वारा दिये जा रहे टिप्स को ध्यान से समझने और उसी के अनुरूप अपने खेल का निखार करने को कहा। कुलभूषण मिश्रा ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत और लगन की जरूरत होती है। सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी ने कहा कि क्रिकेट काफी मेहनत, लगन के साथ टेक्निक का भी खेल है, शिविर में जो बताया जाए, उसे ध्यान से सीखिये। आज सभी बच्चों का परिचय और क्रिकेट में उनकी रुचि की जानकारी ली और उनसे कई प्रकार के सवाल किये। किसे क्रिकेट में क्या बनना है, उसकी जानकारी भी ली। शिविर में शारीरिक अभ्यास अमिताभ दुबे ने कराया। नीरज, मनीष सेतपलानी, अतुल राठौर, हरिराम भैसारे आदि ने आज बच्चों को कैच की प्रेक्टिस करायी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!