इटारसी। ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर (Clear) करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद (Secunderabad-Danapur-Secunderabad) के मध्य 3-3 ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Special Train) इटारसी (Itarsi) होकर जाएगी।
गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13, 20 और 27 मई 2023 शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 05.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.15 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15, 22 और 29 मई 2023 सोमवार को दानापुर स्टेशन से 14.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 08.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, एवं 02 एसएलआर (SLR) सहित कुल-24 डिब्बे रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में काजीपेट, पेड्डापल्ली, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।