एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चलेगी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT-Gorakhpur-LTT) से गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 17,21 एवं 25 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी तथा 19, 23 और 27 को गोरखपुर से चलेगी। भोपाल रेल मंडल पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 01209/01210 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य समर स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 01209 स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 21 एवं 25 अप्रैल 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10:05 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से 10.15 बजे प्रस्थान कर, 12:25 बजे भोपाल, 14:55 बजे बीना और तीसरे दिन 07:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01210 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19, 23, एवं 27 अप्रैल 2021 को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04:40 बजे बीना, 06:55 बजे भोपाल, 09:15 बजे इटारसी, 23:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, 17 कुर्सीयान चेयरकार श्रेणी, एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!