MUMBAI: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम कर चुकीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि वह बेरोजगार हैं और एक गंभीर बीमारी से भी जूझ रही हैं। सुमोना ने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया और अपनी एक तस्वीर भी शेयर की। सुमोना ने इस पोस्ट में बताया कि लॉकडाउन का समय उनके लिए आसान नहीं रहा क्योंकि उनके पास काम नहीं है, वह बेरोजगार हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपना और अपने परिवार का खर्च चलाने में सक्षम हैं। सुमोना ने ये ही बताया कि वह पिछले 10 सालों से एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। ये बीमारी चौथे स्टेज में है। इस बीमारी से गर्भाशय में काफी दर्द होता है और इससे बचने के लिए अच्छा खानपान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीना बहुत जरुरी है।
किस तरह के रोल चाहती हैं सुमोना?
जब सुमोना से पूछा गया कि वे किस तरह के किरदार करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा था, “हीरो-हीरोइन वाले दिन गए, अब ज्यादातर फोकस कहानियों और कलाकारों पर होता है। जाहिरतौर पर अगर मुझे कोई लीड पार्ट मिलता है तो मैं कर लेती हूं। लेकिन अगर मुझे प्लॉट के हिसाब से कोई अच्छा कैरेक्टर रोल मिलता है तो मुझे वह भी पसंद है। ऐसा नही हो सकता कि आप कहानी से किसी कैरेक्टर को हटा दें और वह फिर भी आगे बढ़ती रहे। उसका महत्व भी जरूरी है।” सुमोना की मानें तो वे साइको या पुलिस/इंटेलिजेंस ऑफिसर जैसे किरदार करना चाहती हैं। उनके मुताबिक, इन भूमिकाओं में आकर्षण होता है।