
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में सुंदरकांड 8 जुलाई से
इटारसी। श्रावण मास के उपलक्ष्य में श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Shri Dwarkadhish Bada Mandir) में संगीतमय श्री सुंदरकांड का आयोजन 8 जुलाई शनिवार को होगा।
मंदिर समिति के जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra) ने बताया कि श्री सुंदरकांड पाठ 8 जुलाई, शनिवार पंडित देवेंद्र दुबे (Pandit Devendra Dubey) द्वारा शाम 5 बजे से किया जाएगा।
श्री छाबड़ा ने धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि सुंदरकांड में शामिल होकर धर्म लाभ कमाएं।
CATEGORIES Itarsi News