विश्वकर्मा धर्मशाला में सुंदरकांड पाठ और भजन हुए
इटारसी। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री गौड़ मालवीय समाज की महिला मंडल ने मालवीय गंज स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में सुन्दरकांड का पाठ एवं भजन का आयोजन किया, जिसमें सामाजिक महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अध्यक्ष आशु मालवीय ने बताया हम समय-समय से सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं, जिससे समाज को संगठित करने के साथ साथ हमारी संस्कृति का भी प्रचार हो सके। इस कार्यक्रम में प्रेमलता मालवीय, रश्मि मालवीय, रजनी मालवीय, नीलम मालवीय, निर्मला मालवीय, अनु मालवीय, राजा प्रेम मालवीय, संगीता संदीप मालवीय, शीला मालवीय, ममता मालवीय, त्रिवेणी मालवीय, शारदा मालवीय, सीमा विश्वकर्मा, शीतल मालवीय चंदा मालवीय एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
CATEGORIES social activity