इटारसी। वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण अग्रवाल की 34 वी पुण्यतिथि हनुमान धाम मंदिर में सुन्दर कांड पाठ के अनुष्ठान के रूप में मनाई गई। पंडित नरेंद्र तिवारी और उनकी टीम ने सुंदरकांड पाठ का सामूहिक वाचन किया। हनुमान चालीसा के पश्चात श्री रामायण जी की आरती की गई। कमल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल दीपक हरिनारायण अग्रवाल, ने मेजबान की भूमिका में भाग लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शुभचिंतक मित्र गण सहित भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता, सामाजिक बंधु, पत्रकार मौजूद थे। अग्रवाल परिवार की ओर से शुद्ध घी के सवा मन लड्डुओं का भोग हनुमान जी को लगाया गया, जो सभी को वितरित किया गया। दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने सभी शुभचिंतकों मित्रों एवं कार्यक्रम में आए नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गुलाबचंद अग्रवाल, कुलदीप रघुवंशी, मनजीत क्लोसिया, राजेंद्र रज्जु अग्रवाल, दीपक जीडी अग्रवाल, लखन बेस, अतुल अग्रवाल, पत्रकार प्रमोद पगारे, भूपेंद्र विश्वकर्मा, राजेश दुबे, कैलाश रैकवार, प्रशांत अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय शंकर द्विवेदी, भरत वर्मा, राजेन्द्र शर्मा, राघवेंद्र पांडेय एवं बड़ी संख्या में महिला मंडल सदस्याएं उपस्थित रहीं।