
सुखतवा महाविद्यालय की सुनिधि तिवारी, शेख साइन ने बाजी मारी
इटारसी। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम (Government Narmada College Narmadapuram) में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता एकल गायनसुगम विधा में शासकीय महाविद्यालय सुखतवा की छात्रा सुनिधि तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा (Government Girls College Seoni Malwa) में आयोजित कार्टून निर्माण विधा में सुखतवा महाविद्यालय की छात्रा शेख साइन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस विजय पर सुखतवा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता राजपूत, युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती कामधेनु पटोदिया एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ ने दोनों छात्राओं को बधाई प्रेषित की।
CATEGORIES Itarsi News