इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे, ऑल इंडिया गाड्र्स काउंसिल जो भारतीय रेलवे के ट्रेन मैनेजर्स का संगठन है, उसकी नई कार्यकारणी का चुनाव आज रेल परिसर के समीप संपन्न हुआ। समिति आम सहमति से 3 वर्ष के लिए गठित की गई है।
समिति में सचिव पद के लिए सुनील चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पूर्व की तरह ही जेके चौरसिया एवं श्रीकांत गेंधर चुने गए। संरक्षक शरद कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण चुने गए। इसके अतरिक्त शेष पदों सह सचिव सूरज सिंह, नितेश तिवारी, अनिमेश पाराशर, पीयूष यादव, संगठन सचिव स्नेह श्रीवास एवं सौरभ पांडेय, सह कोषाध्यक्ष रिपुरंजय, शहबाज खान, मीडिया प्रभारी व्हीके साहू एवं रविन्द्र कुमार चुने गये।
कार्यकारणी सदस्यों में शीतल कुमार, अरुण सिंह चौहान, अंकुश गर्ग, उम्मेद सिंह, हिमांशु अग्रवाल, बबलेश मीणा, इंद्रकुमार शर्मा, ओमप्रकाश, फलेंद्र, कुलदीप राजपूत, सेवा निवृत्ति समिति सदस्य अविनाश पांडेय, जितेन्द्र मेहरा, मिथलेश मैनेजर्स द्वारा भरा गया। चुनाव में इटारसी मुख्यालय में उपस्थित सभी ट्रेन मैनेजर्स सम्मलित हुए। विदित है कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष होने वाले चुनाव को अभी संपन्न कराया गया है।