- श्रीरामजी बाबा मेले में प्रतिदिन हो रहे रंगारंग कार्यक्रम
नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले में प्रतिदिन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में किया जा रहा है।
श्रीरामजी बाबा मेले में को देश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार सुनील पाल और हिमांशु बवंडर ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। मेले में दोनों कलाकारों ने अपनी हास्य कला का प्रदर्शन करते हुए समूची जनता को गद्गद् कर दिया। मेले में चहुंओर तालियों की गडग़ड़ाहट की आवाज सुनाई देती रही।


मेले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, भाजपा नेता हंस राय, सेट्टी चौकसे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, मनीष परदेशी, पार्षद और भारी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।
मंगलवार को हुई कबड्डी
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर मंगलवार को दोपहर से शाम तक एसएनजी ग्राउंड में संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले के उपलक्ष्य में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबडडी खिलाडिय़ों से विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पार्षद श्री उपाध्याय, नरेंद्र पटेल, पूर्व पार्षद जीतू तिवारी, सेटी चौकसे, नंदू यादव, पार्षद प्रतिनिधि अतुल भंडारी आदि ने बतौर अतिथि परिचय प्राप्त किया।
मेला मंच पर आगामी कार्यक्रम
- 19 फरवरी – साहिल सोलंकी, इंडियन आईडल, मुम्बई।
- 20 फरवरी – अक्षता सिंह द्वारा भजन गायन।
- 21 फरवरी – वाली ठाकरे, द्वारा देवी जागरण।
- 22 फरवरी – आर्केस्ट्रा नाईट।
- 23 फरवरी – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
- 24 फरवरी – सदाबहार गीत संध्या।
प्रतियोगिताओं का विवरण
- 20 फरवरी को दंगल प्रतियागिता, शासकीय एसएनजी स्टेडियम
- 23 फरवरी को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम।