सुन्नी मुस्लिम खत्री पंचायत ने किया जिले में टॉपर हुमैरा का सम्मान

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सुन्नी मुस्लिम खत्री पंचायत ने समाज की होनहार बालिका हुमैरा पिता अखिलीम द्वारा कक्षा 12 वी में जिले में प्रथम स्थान पर आने पर उनका सम्मान किया।

सुन्नी मुस्लिम खत्री पंचायत के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने बताया कि पंचायत ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित परीक्षा परिणाम में शासकीय कन्या उच्चतर, माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी में पढऩे वाली कक्षा 12 वीं की मुस्लिम खत्री बालिका कुमारी हुमैरा पिता अखलीम द्वारा जिले में प्रथम स्थान आने पर बालिका एवं परिवार की हौसला अफजाई के लिए एक सम्मान समारोह हाजी मंजिल परिसर में किया।

ज्ञात हो मुस्लिम खत्री समाज में पांचवी के बाद बालिकाओं को पढ़ाया नहीं जाता है, परंतु इस बालिका ने बहुत गरीब परिवार में होने के बावजूद भी बिना ट्यूशन के कक्षा 12 वीं में जिले में प्रथम स्थान बनाया। इसके पिता बाजार और मोहल्ले में फेरी लगाकर अपना गुजारा करते हैं। मुस्लिम खत्री पंचायत के अध्यक्ष हाजी मुस्ताक अहमद ने कहा कि हमारी मुस्लिम खत्री पंचायत ने निर्णय लिया है जो भी बच्चियों आगे पढऩा चाहेंगी और आर्थिक रूप से कमजोर रहेंगी उनको समाज मदद करेगा। संचालन कर रहे हाजी हबीब ने कहा कि आज हुमैरा का सम्मान करते हुए हम सभी गौरवान्वित हैं।

सामाजिक सरोकार रखने वाले प्रमोद पगारे ने कु. हुमैरा का सम्मान किया एवं अपने संबोधन में कहा कि समाज में बच्चियों को पांचवी तक पढऩे के बाद उनकी शिक्षा बंद कर देना यह कुप्रथा है, इसे समाप्त किया जाना चाहिए। बच्चियों को भी बच्चों के बराबर हक मिलना चाहिए और उन्हें आगे पढ़ाया जाना चाहिए। जो गरीब परिवार की बच्चियां हैं समाज उनको आर्थिक मदद करें। यह प्रयास होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रसन्नता का विषय है मुस्लिम खत्री पंचायत मेधावी छात्रा का सम्मान कर रहा है। हुमैरा के साथ पड़ोस में रहने वाली कु. वर्षा शर्मा भी इस अवसर पर हुमैरा के साथ कार्यक्रम में आइ।

उन्होंने कहा कि हुमैरा निश्चित तौर पर नया इतिहास लिखेगी और उसकी पढ़ाई निरंतर जारी रहेगी। हुमैरा ने कहा कि वह पढ़ लिखकर कलेक्टर बनेगी। परंतु उसने समाज से अनुरोध किया कि समाज में बच्चियों को पांचवी के बाद भी पढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर हाजी यूनुस, हाजी आसिफ, हाजी फारूक, हाजी युसूफ सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम खत्री पंचायत के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। हुमैरा को पंचायत की ओर से एक ट्रॉफी, शॉल एवं उपहार दिए। इसके अलावा गुरु नानक पब्लिक स्कूल में पढऩे वाली कक्षा चौथी की छात्रा कु. जकिया का कक्षा में प्रथम आने पर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन हाजी आसिफ भाई ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!