
उधना-दानापुर-उधना के मध्य सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
इटारसी। रेलवे (Railway) दीवाली (Diwali) एवं छठ पर्व (Chhath Parv) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09031/09032 उधना-दानापुर-उधना (Udhna-Danapur-Udhna) के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) चला रहा है, जो इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर हाल्ट लेकर जबलपुर (Jabalpur) के रास्ते गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर 2022 बुधवार को उधना स्टेशन से 20.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 06.05 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 23.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से 02.30 बजे प्रस्थान कर, 18.27 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.37 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 05.10 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।