इटारसी। वर्तमान में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कार्य लगभग सभी वार्डों में चल रहा है। स्वयं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे के नेतृत्व में वार्डों में काम किया जा रहा है और कार्यों की बाकायदा मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
आज कलेक्टर द्वारा नियुक्त किए पर्यवेक्षकों ने वार्ड 21, 22 एवं 30 स्थित लक्ष्मी नारायण जोधराज शाला स्थित केन्द्र का निरीक्षण किया एवं लाडली बहना योजना के तहत किये जा रहे कार्य को संतोषजनक कार्य पाया।