इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश करिया ने आज एक जरूरतमंद दिव्यांग को एक दुकान बनवाकर और उसमें सामान भरकर उपहार में दिया। उन्होंने जयस्तंभ चौक पर यह टप पूरे साजो-सामान के साथ भेंट किया। यह युवा अभी तक फुटपाथ पर कई जगह बैठकर सामग्री बेचा करता था। बता दें कि यह युवक कराते में ब्लैक बेल्ट है तथा नेपाल और हिन्दुस्तान में कई प्रतियोगिता में शामिल होकर विजेता बन चुका है।
उल्लेखनीय है कि कैलाश बारीबा दिव्यांग एवं कराटे के ब्लैक बेल्ट को सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश करिया ने लघु व्यापार हेतु टप एवं विक्रय की जाने वाली सामग्री प्रदान की है। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर यह मदद की है। यह युवक अब अपने घर के पास ही यह टप रखकर दुकान चलाकर अपने परिवार का लालन-पालन कर सकेगा। इस युवक का एक हाथ नहीं है और केवल एक हाथ के बल पर ही इसने कराते की कई प्रतियोगिताएं जीती हैं। प्रशासन और शासन द्वारा उसकी सुध नहीं लेने पर सुरेश करिया ने उस व्यक्ति को एक टप बना कर दिया और पूरा सामान भर कर दिया। जयस्तंभ चौक पर आयोजित छोटे से समारोह में बना हुआ टप कैलाश बारिवा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।