जल्द निखरेगी शहर के सरकारी अस्पताल की सूरत

Post by: Poonam Soni

कलेक्टर इटारसी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में जल्द ही 300 एमएलपी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ होगा। अस्पताल के पीछे वाले क्षेत्र में जहां अभी गंदगी दिखाई देती है, वहां सफाई कराके उसे लॉन के रूप में विकसित किया जाएगा तथा शेड्स और बैठने के लिए बैंचेस लगायी जाएंगी। आज कलेक्टर धनंजय सिंह ने यहां का निरीक्षण करके अस्पताल अधीक्षक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ये निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने अधीक्षक को कहा कि एसपीएम इटारसी अस्पताल में स्वास्थ सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएं। उन्होंने ओपीडी के भवन के कार्य में तेजी लाकर उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा है। कलेक्टर सिंह ने सोमवार 12 जुलाई को इटारसी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में स्थापित किए जा रहे 300 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट के कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डीसीएचसी इटारसी अस्पताल के पीछे वाले क्षेत्र में साफ सफाई कर लॉन के रूप में डेवलप करने तथा शेड्स और बैठने के लिए बेंचेस की व्यवस्थाएं करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी एवं अधीक्षक इटारसी अस्पताल दिए। इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सीटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण कर सभी जांच उपकरणों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार इटारसी पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) अधीक्षक इटारसी अस्पताल डॉ आरके चौधरी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!