युवा दिवस पर मंदिर परिसर में सूर्य नमस्कार

युवा दिवस पर मंदिर परिसर में सूर्य नमस्कार

इटारसी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर (Shri Pashupathi Nath mandir) में मंदिर समिति ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया।
समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह (Chairman Meherban Singh) ने युवाओं के साथ सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान मास्क देकर सभी के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का रेडियो पर प्रसारण सभी ने सुना। योग प्रशिक्षक डॉ. दीपक चौधरी (Yoga instructor Dr. Deepak Chaudhary) ने युवा दिवस पर सूर्यनमस्कार की प्रासंगिकता पर विचार रखे। कार्यक्रम में पं. मधुसूदन महाराज, राकेश बोरासी, देवेंद्र सिंह राजपूत, राहुल परते, भरत बोरे, शशांक मालवीय, पप्पू पटेल, सुमित चौहान, केशव चौहान, नवीन चौरे, श्रीराम परते, सुनीता ठाकुर, पूजा प्रजापति, दिशा ठाकुर, चहक चौहान, वेदांशी चौहान आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: