Bollywood: सुशांत सिंह ने इंटरव्यू में कहा था बहन प्रियंका के हूं सबसे करीब

Bollywood: सुशांत सिंह ने इंटरव्यू में कहा था बहन प्रियंका के हूं सबसे करीब

सुशांत सिंह राजपूत का पुराना इंटरव्यू का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) के सुसाइड(suicide) का मामल दिन ब दिन उलझता जा रहा है। इस केस में सुप्रीम कोर्ट(suprim coart) ने सीबीआई(cbi) जांच के आदेश दे दिए हैं। दूसरी तरफ वहीं रिया चक्रवर्ती(Riya chakrawarti) पर भी कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) के एक इंटरव्यू(interview) का वीडियो इंटरनेट(video internet) पर तेजी से वायरल(viral) हो रहा हैए इस वीडियो को श्वेता सिंह(sweta singh) कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट(instagram account) पर शेयर किया है।

इंटरव्यू वीडियो(interview video) में कहा कुछ ऐसा
वीडियो में जब सुशांत सिंह राजपूत से पूछा जाता है कि आप सबसे ज्यादा किसके करीब हैं। इस पर एक्टर कहते है,ं वैसे तो मैं सबके करीब हूं लेकिन मैं अपनी एक बहन प्रियंका के सबसे ज्यादा करीब हूं क्योंकि वह मुझे समझती थी। वहीं जब एक्टर से पूछा गया था कि आपका पवित्र रिश्ता किसके साथ है तो इस पर सुशांत फिर से प्रियंका का नाम लेते हैं सुशांत सिंह राजपूत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

14 जून को कहा अलविदा
बता देंए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 वर्ष की कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया, एक्टर अपने बांद्रा वाले घर में 14 जून को मृत पाए गए थे। एक्टर के निधन के बाद पूरा देश सदमे में आ गया था। एक्टर के निधन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। जिसको लेकर जनता लगातार सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रही थी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!