इटारसी। मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीदों को साईं विद्या मंदिर के स्टाफ और बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आज मुंबई हमले की बरसी है। सन् 2008 में पाकिस्तान से आये लश्करे तैयबा के दस आतंकियों ने मुंबई के होटल ताज सहित विभिन्न स्थानों पर हमला किया था।
आज न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्धा मंदिर स्कूल में बच्चों व स्टॉफ ने मुंबई ताज होटल के 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुऐ पुलिस कर्मियों, मुंबई आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे, एसीपी अशोक काम्ले और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर समेत कुल 14 पुलिसकर्मी को मोमबत्ती जलाकर व मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।