इटारसी। साईं विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षकों ने आज तवा बांध सहित सतपुड़ा की मनोरम पहाडिय़ों का भ्रमण किया।
स्कूल संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया वर्ष भर विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में व्यस्त अध्यापकों के लिये भी आवश्यक है, कि उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का भी प्रयास किया जाये।
इसी उद्देश्य से आगामी बोर्ड परीक्षाओं की व्यस्तता में व्यस्त होने से पूर्व न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षकों को सतपुड़ा की मनोरम पहाडिय़ों, वन, टापुओं व तवा जलाशय के क्षेत्र में भ्रमण हेतु ले जाया गया जहां शिक्षकों ने उन्मुक्त होकर प्रकृति के सौंदर्य का आनंद उठाया।