
स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण 26 जनवरी से, मिलेगा ‘सिम्बल ऑफ क्लीननेस’ सम्मान
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत 26 जनवरी से स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूल, अस्पताल (Hospitals), होटल (Hotels), रेस्टॉरेंट(Restaurants), कार्यालय और बाजार को शामिल किया जाएगा। 26 जनवरी से प्रारंभ यह अभियान 15 दिन चलेगा। इस सर्वेक्षण के बाद 14 फरवरी को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठानों को ‘सिम्बॉल ऑफ क्लीननेस’ से सम्मानित किया जाएगा।
कौन हो सकता है भागीदार
स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में निजी एवं शासकीय प्रतिष्ठान जैसे स्कूल (Schools), बैंक, सरकारी दफ्तर, छोटी-बड़ी दुकानें, शो-रूम, अस्पताल, क्लीनिक, होटल, रेस्टॉरेंट भागीदारी निभा सकते हैं। ये बल्क वेस्ट जनरेटर (Bulk Waste Generator) हैं, इनके बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्धा होगी। स्टार रेटिंग के आधार पर उनकी राज्य स्तरीय रेटिंग भी होगी।
सर्वेक्षण का उद्देश्य
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रतिष्ठानों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना है। स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण में स्वच्छ पाठशाला, स्वास्थ्य संस्थाएं, होटल/रेस्टॉरेंट, कार्यालय, हॉकर्स जोन और स्वच्छ बाजार की श्रेणी शामिल होंगी। नगरीय निकाय में स्थित प्रतिष्ठानों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से सूचना दी जाएगी।
सिम्बल आफ क्लीननेस
विजेता प्रतिष्ठान को सिम्बल आफ क्लीननेस (‘Symbol of Cleanness’) सम्मान से नवाजा जाएगा। साथ ही चयनित प्रतिष्ठानों को राज्य स्तरीय टीम के अवलोकन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। समिति के भ्रमण, परिणाम आदि गोपनीय होंगे। नागरिकों से फीडबैक ऑनलाइन लिये जाएंगे, विजेता प्रतिष्ठानों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।