
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: महिलाओं को होम कम्पोस्टिंग अपनाने की प्रेरणा दी
इटारसी। नगर पालिका परिषद (Nagarpalika) के तत्वावधान में जमीनी स्तर पर वार्ड सभाओं के अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता अभियान (Cleanliness Awareness Campaign) चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज शुक्रवार को मालवीयगंज स्थित वार्ड 17 में स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में वार्ड की लगभग आधा सैंकड़ा महिलाओं ने भागीदारी निभायी। संगोष्ठी में घरेलू अपशिष्ट पदार्थ से मटका कंपोस्ट बनाने की विधि बतायी गयी और समझाया कि समूह के माध्यम से कंपोस्ट का विक्रय किस प्रकार किया जाएगा। महिलाओं के समूह की आय में भी वृद्धि होगी। उनकों समझाया कि घरों से निकलने वाला अपशिष्ट पदाथ गीला कचरा है उसमें भी कमी हो जाएगी। महिलाओं को बताया कि हमेशा डस्टबिन का उपयोग करें, घर में अपने गार्डन में होम कमपोस्टिंग अपनाएं। महिलाओं को स्वच्छता शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने भी जनता से अपील की है कि आप घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही होम कंपोस्टिंग बनाएं और अपने घर पर लगे पौधों में उसका उपयोग करें, स्वच्छता बनाए रखने में शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनाने में नगर पालिका इटारसी का सहयोग करें।