स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे : जानिये आपके शहर को कितने नंबर पर आया

स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे : जानिये आपके शहर को कितने नंबर पर आया

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan Results 2020) के नतीजे आ गये हैं। इस बार इटारसी ने पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा ठीक प्रदर्शन किया है। इटारसी शहर (Itarsi) ने जोनल रैकिंग में पश्चिम जोन में 74 वॉ स्थान तथा स्टेट में 17 वॉ स्थान बनाया है। 2019 में शहर का 112 और 18 में 92 वॉ नंबर लगा था। पब्लिक फीडबैक में अवश्य शहर ने मायूस किया है।
भारत सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इटारसी को 50 हजार से 1 लाख के बीच आबादी वाले शहरों में 28 शहरों के बीच स्टेट में 17 वॉ और 139 शहरों के बीच जोनल में 74 वी रैंक मिली है। स्वच्छ सर्वेक्षण का ऐलान शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी की ओर से किया है। यह स्वच्छ सर्वेक्षण का पांचवा संस्करण है। सन. 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सर्वे को लांच किया था। राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो लगातार चौथे वर्ष इंदौर देश के सबसे साफ शहर का खिताब कायम रखने में कामयाब रहा है। केवल पहले वर्ष ही मैसूर को यह उपलब्धि हासिल हुई थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!