होशंगाबाद। स्वच्छ भारत मिशन(Clean India Mission) ग्रामीण अंतर्गत होशंगाबाद जिला 2017 में खुले से शौच मुक्त किया जा चुका है। खुले में शौच मुक्त के इस अभियान में स्वच्छाग्राहियों की अहम भूमिका रही है। जिन्होंने मार्निंग फालोअप, ईवनिंग फालोअप कर लोगों को खुले में शौच करने जाने से रोका एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर एक माहौल तैयार किया है। स्वच्छता की निरंतरता को बनाए रखने के लिए शासन के द्वारा ओडीएफ प्लस की गतिविधियां की जाएगी जिसमें कूड़े करकट के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस कार्य में भी स्वच्छाग्राहियों का सहयोग लिया जायेगा एवं इनकी क्षमता वृद्धि हेतु भारत सरकार के द्वारा आन लाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा।