इटारसी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited) ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन (Swadesh Darshan Special Tourist Train) का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) 05 जून 2022 को रीवा शहर से स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रैन वैष्णोदेवी के साथ उत्तर दर्शन यात्रा के लिए रवाना करेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर एवं रानी कमलापति स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
07 रातें/08 दिनों की इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज 12,950 प्रति व्यक्ति बजट क्लास शयनयान श्रेणी, 14,650 रुपए प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड क्लास शयनयान श्रेणी एवं 24,050 प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट क्लास वातानुकूलित तृतीय श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
यात्रा के दौरान यह मिलेगा
इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित बजट क्लास के यात्रियों को हाल/धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनामी होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए बजट एवं स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। कोविड नियमों का पालन होगा। कोच, शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनिटाइज किया जायेगा। सैनिटाइजर, मास्क और फेसशील्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जायेंगे।
बुकिंग हो चुकी है प्रारंभ
ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में निम्नलिखित फ़ोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862, भोपाल 9321901862, 8287931656, 8287931724, 8287931729 इंदौर 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865