हरिद्वार के स्वामी विश्वरूपानंद गिरि 14 मई से करेंगे श्रीमद् भागवत कथा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Shrimad Bhagwat Satsang Week on the occasion of Pitru Paksha from 25th September

इटारसी। वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) में 14 से 21 मई तक संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा। ब्रह्मलीन महंत सुंदरगिरि (Mahant Sundargiri) की स्मृति में आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि (Swami Vishweshwaranand Giri) के सानिध्य में स्वामी शिवशंकरानंद गिरि (Swami Shivshankaranand Giri) सन्यास आश्रम मुंबई इस कथा का आयोजन करा रहे हैं। हरिद्वार (Haridwar) के स्वामी विश्वरूपानंद गिरि महाराज (Swami Vishwaroopanand Giri) प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा वाचन करेंगे।

श्रीमद् कथा के अंतर्गत 14 मई को कलश शोभायात्रा न्यास कालोनी पानी की टंकी के पास दुर्गा मंदिर से सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। इस दिन मंगलाचरण, भागवत महात्म, परीक्षित जन्म के साथ कथा आरंभ होगी। 15 मई को कपिल जन्म, धु्रव चरित्र, सती चरित्र, भरत आख्यायान, 16 को नरसिंह प्राकट्य, प्रहलाद चरित्र, 17 मई को समुद्र मंथन, वामन अवतार, राम जन्म, कृष्णावतार, 18 मई को कृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजा, रास विहार, 19 कई को रुक्मणि विवाह, भगवान का द्वारिका आगमन, 20 मई को सुदामा चरित्र, नवयोगेश्वर वर्णन, परीक्षित मोक्ष तथा 21 मई को हवन प्रात: 7 से 9 बजे तक, प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक संत सम्मेलन, दोपहर 12 बजे से भंडारा, प्रसाद वितरण होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!