समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों को दी टीशर्ट
Acharya Chanakya Cup Competition

समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों को दी टीशर्ट

अखिल भारतीय पासी समाज संगठन की बैठक हनुमानधाम मंदिर में हुई

इटारसी। अखिल भारतीय पासी समाज संगठन की बैठक रविवार को हनुमान धाम मंदिर परिसर में हुई। बैठक में बच्चों की शिक्षा और खेलकूद चर्चा हुई। संगठन के अध्यक्ष बाबूलाल कैथवास ने कहा हमें बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना है। समाज का कोई भी बच्चा किसी प्रकार की समस्याओं के चलते शिक्षा से वंचित न रहे। कोषाध्यक्ष जानकी नाथ कैथवास ने कहा हमें एक दूसरे को साथ लेकर चलना है जरूरतमंदों की मदद भी करना है इसके लिए धन की आवश्यकता होगी, इसलिए हमें राशि तयकर हर माह कलेक्शन करना शुरू करना होगा। उपाध्यक्ष रामकुमार बौरासी ने बच्चों को शराब, गुटखा, पान, बीड़ी, सिगरेट आदि नशे से दूर रहने की समझाइश दी। संगठन सचिव राजकुमार बाबरिया ने गांधी मैदान पर होने वाली आचार्य चाणक्य कप प्रतियोगिता (Acharya Chanakya Cup Competition) में हिस्सा ले रही समाज की टीम के खिलाडिय़ों के साथ चर्चा की और रणनीति तैयार की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बनवाई गई पासी समाज की टीशर्ट खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराई। बैठक में महेश बाबरिया, शंकर कैथवास, बबील कैथवास, अशोक बाबरिया, विनोद बाबरिया, बिट्टू पासी, गौरव बाबरिया, दिलीप बाबरिया, सागर बाबरिया, संतोष बाबरिया, शुभम कैथवास, नीरज बाबरिया सहित अन्य मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!