तारक मेहता के नट्टू काका का निधन

Post by: Poonam Soni

MUMBAI।: तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो सभी को बहुत पसंद है। बच्चें हो या बडे सभी घंटो इस सीरियल को देखते है। इसमें हर किरदार को पसंद किया जाता है। इस सीरियल के कलाकार नटृटू काका (Nattu kaka) को हर कोई पसंद करता है। लेकिन नट्टू काका घनश्यान नायक अब सीरियल में नजर नहीं आएगें। उनका 77 साल की उम्र में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। 3 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!