MP Samachar
सीनियर वूमेंस नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप के लिए प्रदेश की टीम का चयन प्रारंभ
मुरादाबाद, 21 सितम्बर (हि.स.)। ज़िला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने शनिवार को बताया कि नेताजी सुभाषचंद ...
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक शतक लगाने के एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की
चेन्नई, 21 सितंबर (हि.स.)। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने के एमएस धोनी के ...
मध्यप्रदेश में 24 सितंबर से बारिश का नया सिस्टम होगा एक्टिव, तब तक धूप-छांव-बूंदाबांदी रहेगी जारी
भोपाल, 21 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरसा है। बारिश की ओवरऑल स्थिति पर नजर डाले तो ...
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर दी बधाई
शनिवार काे अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस है। हर साल 21 सितंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है।
जबलपुरः पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल आज सरपंचों से करेंगे स्वच्छता पर संवाद
जबलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज (शनिवार को) जिले के सभी सरपंचों से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत संवाद करेंगे। मंत्री पटेल का सरपंचों के साथ स्वच्छता पर संवाद का यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से मानस भवन में आयोजित किया गया है।
जिला पंचायत द्वारा आयोजित स्वच्छता संवाद के इस कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोंटिया, विधायकगण सुशील तिवारी इंदु, नीरज सिंह बरगी एवं संतोष कुमार वरकड़े, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सभी सदस्य, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता पर केन्द्रित पिछले 10 वर्ष की प्रगति की लघु फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। इसके साथ ही स्वच्छता की शपथ ली जायेगी, सफाई कर्मियों का सम्मान होगा एवं स्वच्छता हस्ताक्षर कैम्पेन भी आयोजित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
आरोग्य भारती का दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन आज से ग्वालियर में
ग्वालियर, 21 सितंबर (हि.स.)। आरोग्य भारती का अखिल भारतीय प्रतिनिधि मण्डल सम्मेलन ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन आज (शनिवार) सुबह 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में शुरू होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ ही अन्य विशिष्टजन भी सहभागिता करेंगे।
आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश बत्रा ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी का भी मार्गदर्शन मिलेगा। उद्घाटन सत्र में आमजन को भी आमंत्रित किया गया है।
संस्था के जिलाध्यक्ष डॉ.राहुल सप्रा ने बताया कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाला संगठन है। यह देश में 800 से ज्यादा जिलों में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सभी प्रांतों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम में विगत वर्ष के कार्यों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
रियल मैड्रिड के कोच एंसेलोटी ने अपनी टीम की खेल शैली की आलोचना को किया खारिज
नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा सत्र की शुरुआत में उनकी टीम को मिल रही आलोचना में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
हालाँकि परिणाम उनके पक्ष में रहे हैं, लेकिन रियल मैड्रिड ने हाल के मैचों में अपनी किस्मत आजमाई है, पिछले सप्ताह रियल सोसिएदाद ने उनके खिलाफ तीन बार पोस्ट पर हिट किया, जबकि चैंपियंस लीग में, स्टटगार्ट ने अधिक मौके बनाए, हालांकि दो गोलकीपिंग त्रुटियों ने मैड्रिड को 3-1 से जीत दिलाई।
शनिवार को एस्पेनयोल के खिलाफ घरेलू मैच से पहले मिडफील्ड और डिफेंस में संतुलन की कमी के बारे में पूछे जाने पर, एंसेलोटी ने जोर देकर कहा कि वह परिणामों में अधिक रुचि रखते हैं।
उन्होंने कहा, यह मुझे परेशान नहीं करता कि लोग कहते हैं कि मैड्रिड खराब खेलता है क्योंकि मैं देखता हूं कि हमारे प्रशंसक हमारे प्रदर्शन से खुश हैं।
कोच ने कहा, मुझे लगता है कि रियल मैड्रिड के प्रशंसक रॉक एंड रोल फुटबॉल के आदी हैं और बहुत सारे पास के आदी नहीं हैं। और सबसे बढ़कर उन्हें अच्छा खेलने से ज्यादा जीतना पसंद है।
इटालियन ने उन दावों को भी खारिज कर दिया कि उनकी टीम असंतुलित दिखती है, जिसमें जूड बेलिंगहैम, विनीसियस, काइलियन एमबाप्पे और रोड्रिगो जैसे खिलाड़ी अधिक आक्रामक हैं, जबकि एडुआर्डो कैमाविंगा के टखने की चोट के कारण उनके पास होल्डिंग मिडफील्डर की कमी है।
उन्होंने कहा, संतुलन सामूहिक कार्य है जिसे मैं दो फॉरवर्ड या तीन के साथ कर सकता हूं। एक नया मिडफील्डर लाने का मतलब यह नहीं है कि आपके पास अधिक संतुलन है। बहस यह हो सकती है कि बेलिंगहैम क्या है: फॉरवर्ड या मिडफील्डर? हम नहीं जानते।
उन्होंने कहा, मुझे अपनी टीम को अच्छी तरह से बचाव करते हुए देखना पसंद है, कब्जे में समय बर्बाद नहीं करना और लंबवत रहना। यह परिभाषित करना मुश्किल है कि सुंदर फुटबॉल क्या है।
एंसेलोटी के पास एस्पेनयोल का सामना करने के लिए जूड बेलिंगहैम और ऑरेलियन टचौमेनी दोनों उपलब्ध हैं, जो पिछले सप्ताहांत में अलावेस के खिलाफ घरेलू मैदान पर जावी पुआडो की हैट्रिक की बदौलत 3-2 से जीत दर्ज करने के बाद अच्छी फॉर्म में मैड्रिड की यात्रा कर रहे हैं।
एस्पेनयोल एक ऐसी टीम है जो पारंपरिक रूप से मैड्रिड में खराब प्रदर्शन करती है और घरेलू मैदान पर आरामदायक जीत के अलावा कुछ भी उसके लिए आश्चर्यजनक होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
आईएसएल में पहली बार भिड़ेंगे मोहम्मडन एससी और एफसी गोवा
कोलकाता, 21 सितंबर (हि.स.)। एफसी गोवा और मोहम्मडन एससी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार आज शाम कोलकाता स्थित किशोर भारती क्रीड़ांगन में भिड़ेंगे।
एफसी गोवा ने कोलकाता की टीमों के खिलाफ अपने पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते है, लेकिन गौर्स को इस साल की शुरुआत में मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ एकमात्र हार मिली थी। गौर्स ने कोलकाता में अवे मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने ईस्ट बंगाल एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ अपने पिछले दो मैच जीते हैं।
वहीं, आईएसएल में पदार्पण करने वाली मोहम्मडन एससी ने अपने पहले मैच में जुझारूपन दिखाया था लेकिन अलादीन अजराई के 94वें मिनट के गोल के कारण नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से हार गई। उसी तरह, जॉर्डन मरे के इंजरी टाइम में गोल के कारण एफसी गोवा को जमशेदपुर एफसी से हार मिली।
मोहम्मडन एससी के रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव के अनुसार उनके रक्षात्मक और आक्रामक दोनों खिलाड़ियों को आईएसएल में विरोधियों का मुकाबला करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय की आवश्यकता होगी।
चेर्निशोव ने कहा, “हमें रक्षात्मक और आक्रामक दोनों पहलुओं में सुधार करने की आवश्यकता है। हम परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की कोशिश करते हैं और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। विदेशी खिलाड़ियों के लिए यहां तालमेल बिठाना आसान नहीं है। हर खिलाड़ी अपने तरीके से परिस्थितियों में ढलता है, कोई जल्दी, तो कोई देरी से खुद को ढालता है।”
एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्कुएज ने चोट संबंधी अपडेट दिए, क्योंकि गौर्स को आगामी कुछ मैचों में कई स्टार खिलाड़ियों की कमी खलेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले मैच में मिली हार से उबरने के लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है।
उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों में पहले मैच में मिली हार का बदला लेने की भूख दिख रही है। लेकिन आप जीत की गारंटी नहीं दे सकते। खिलाड़ी जीत पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। मुझे लगता है कि शनिवार को मोहम्मडन एससी के खिलाफ वे कड़ी मेहनत करेंगे। हम जीतेंगे या नहीं, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन हम अपना 100% प्रयास करेंगे।”
मार्कुएज ने कहा, “मोहम्मद यासिर को बड़ी चोट लगी है और वह एक महीने के लिए बाहर हो गया है। हमारे सभी घायल खिलाड़ी अक्टूबर के फीफा ब्रेक विंडो से पहले उपलब्ध नहीं होंगे। यासिर, संदेश झिंगन और इकर ग्वारोटक्सेना अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के ठीक बाद उपलब्ध हो सकते हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
विराट कोहली का खराब फार्म जारी, आठ साल के निचले स्तर पर पहुंचा टेस्ट औसत
नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सबसे लंबे प्रारूप में खराब फॉर्म जारी रहा और वह चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे।
टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली ने 6 और 17 रन का खराब स्कोर बनाया। पहली पारी में उन्होंने हसन महमूद की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को खेला, जबकि दूसरी पारी में वे गलत एलबीडब्ल्यू आउट के फैसले का शिकार हो गए। उन्होंने रिव्यू नहीं लिया, हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था, गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी।
विराट इस साल सभी प्रारूपों में खराब फॉर्म में हैं। इस साल 15 मैचों और 17 पारियों में उन्होंने 18.76 की औसत से सिर्फ 319 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान 76 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। अब टेस्ट में विराट का औसत आठ साल के निचले स्तर पर है। 114 टेस्ट मैचों में उन्होंने 193 पारियों में 48.74 की औसत से 8,871 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं। पिछली बार उनका औसत इससे कम नवंबर 2016 में था, जब उनका औसत 48.28 था।
2020 का दौर सफेद जर्सी में विराट के लिए अच्छा नहीं रहा है। 2020 की शुरुआत से खेले गए 30 टेस्ट मैचों में उन्होंने 52 पारियों में सिर्फ दो शतक और आठ अर्द्धशतक के साथ सिर्फ 32.72 की औसत से सिर्फ 1,669 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 है।
2023-25 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के दौरान पांच टेस्ट और आठ पारियों में, विराट ने एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 49.00 की औसत से 392 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 है। अपना पहला डब्ल्यूटीसी खिताब हासिल करने के लिए, भारत को निस्संदेह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले मैचों में विराट की जरूरत होगी, जो यह निर्धारित करेगा कि वे डब्ल्यूटीसी फाइनल की हैट्रिक बना पाएंगे या नहीं, क्योंकि खिताबी मुकाबले में अब तक उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
- दुग्ध समितियों एवं दुग्ध प्रदायकों के हित में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय
इन्दौर, 20 सितंबर (हि.स.)। इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा संचालक मण्डल के समस्त संचालकगणों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि दुग्ध संघ का वर्ष 2023-24 का वार्षिक टर्न-ओवर 658.00 करोड़ रुपये रहा है, जो आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना अनुसार टर्न-ओवर 725.00 करोड़ रुपये होना संभावित है। दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2023-24 में 1309.00 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ ही एक ऐसा शीर्ष सहकारी उपक्रम है, जो वर्ष 2013-14 से लगातार अपनी दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादक सदस्यों को लाभांश एवं बोनस का वितरण कर रहा है। साथ ही दुग्ध संघ की बहुप्रतिक्षित सॉची दुग्ध उत्पादक चिकित्सा सहायता योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है। दुग्ध संघ के मुख्य संयंत्र परिसर में 30 मेट्रिक टन क्षमता के नवीन दुग्ध पावडर संयंत्र की स्थापना का कार्य एच.एम.टी कंपनी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है एवं इसका संचालन नवम्बर 2024 में प्रारम्भ किया जायेगा।
दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा दुग्ध संघ प्रतिनिधियों के समक्ष वार्षिक साधारण सभा की विषय सूची रखी गई। जिसका सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अनुमोदन किया गया। पटेल द्वारा दुग्ध संघ संचालक मण्ड़ल एवं दुग्ध सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की सर्वानुमति एवं सहमति से विभिन्न घोषणाएं की गई। जिसमें दुग्ध समितियों के दुग्ध क्रय दर में 40 रुपये प्रतिकिलो फैट की वृद्धि करते हुए दूध क्रय दर राशि 770 रुपये प्रतिकिलो फैट भुगतान किया जायेगा। दुग्ध प्रदायक सदस्य की मृत्यू पर उनके वारिस को दी जा रही अनुग्रह राशि 10000 रुपये से बढाकर 20000 रुपये की गई। दुग्ध समितियों को दिये जा रहे कमीशन 10.00 रुपये प्रतिकिलो फैट को बढाकर 12.00 रुपये प्रतिकिलो फैट किया गया। दुग्ध समितियों द्वारा नवीन आटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट क्रय करने पर 25 प्रतिशत राशि दुग्ध संघ स्तर से वहन की जायेगी। साधारण सभा में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित किया गया की इंदौर सहकारी दुग्ध संघ लगातार लाभ की स्थिति में चल रहा है इसलिए इसे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को नहीं दिया जाए। दुग्ध समितियों बी एम सी संचालन व्यय 50 पैसे प्रति लीटर से बढ़ाकर 60 पैसे प्रति लीटर दिया जाएगा।
वार्षिक साधारण सभा को संचालकगण तंवर सिंह चौहान, रामेश्वर गुर्जर, विक्रम मुकाती, ओम परसावदीया, खेमराज पाटीदार, डॉ. शुभांकर नंदा, उमरावसिंह मौर्य द्वारा भी संबोधित किया गया। वार्षिक साधारण सभा में 18 सर्वश्रेष्ठ दुग्ध समितियों एवं सर्वाधिक दूध विक्रय करने वाले 05 वितरकों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। वार्षिक साधारण सभा के अवसर पर संचालकगण कृपालसिंह सेंधव, प्रहलादसिंह पटेल, रामेश्वर रघुवंशी, राजेन्द्रसिंह पटेल, किशोर परिहार, महेन्द्र चौधरी, जगदीश जाट, सुरेश पटेल एवं एमपीसीडीएफ भोपाल प्रतिनिधि अजय शाह, महेन्द्रपाल सिंह, घनश्याम पाटील, बलिराम पाटीदार, कमल रघुवंशी, महेश पटेल एवं दुग्ध संघ के अधिकारी व कर्मचारिगण उपस्थित रहे। सभा का संचालन आर.पी.एस.भाटिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. चिरंजीव चौहान द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर