मुस्कान परिवार का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 जून को

Post by: Manju Thakur

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मुस्कान संस्था द्वारा इटारसी शहर में 10 वीं 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक के ऊपर लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन होगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष अर्चना मालवीय ने बताया कि सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के इटारसी शहर के बच्चों जिन्होंने 75 प्रतिशत ज्यादा प्राप्त किए हैं व्हाट्सएप नंबर पर अवश्य दे एवं साथ में मोबाइल नंबर के साथ एक फोटो दें, जिससे कि बच्चों को आमंत्रित किया जा सके।

मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन 15 जून को आयोजित किया जाएगा जिसमें कि सम्मानित कलेक्टर सांसद, विधायक डॉ सीतासरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोबल प्रदान करना है।

संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि इसके उपरांत इन बच्चों के लिए कैरियर गाइडेंस का भी तीन दिवसीय कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ख्याति प्राप्त शिक्षकों के साथ-साथ हमारे शहर को गौरवित करने वाले आईएएस बच्चों को आमंत्रित कर कार्यकर्ता बच्चों से रूबरू कराया जाएगा एवं उनके भविष्य को लेकर विभिन्न कोर्सों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!