मध्यप्रदेश पुरूष हॉकी अकादमी के लिए प्रतिभा चयन प्रक्रिया प्रारंभ

Post by: Aakash Katare

इटारसी। यहां के गांधी मैदान पर आज से मध्यप्रदेश राज्य पुरूष हॉकी अकादमी के लिए प्रतिभा के प्रारंभिक चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। यह प्रक्रिया 2 जून को भी प्रात: 6.30 बजे से गांधी ग्राउंड स्टेडियम में होगी।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

चयन के लिए मप्र राज्य पुरुष हॉकी एकेडमी से पूर्व ओलंपियन समीर दाद और डॉ. हबीब हसन आये हैं। हॉकी होशंगाबाद की ओर से समीर दाद और डॉ. हबीब हसन का शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट करके अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष प्रशांत जैन, मार्गदर्शक एससी लाल, सचिव कन्हैया गुरयानी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जयसिंह भदौरिया, महेन्द्र पचलानिया, पवन सिंह के अलावा डीएचए के कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, मो. इदरीश, डॉ.ताबिश अरोरा, रविन्द्र जोशी, रवि हरदुआ, मयंक जेम्स, हिमांशु बाबू अग्रवाल, गरीबा उस्ताद, अजय अल्वर्ट, शफीक कुरैशी, रितेश दरड़ा सहित डीएचए के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर समीर दाद ने कहा कि यहां आकर खुशी मिली कि लड़के इतने उत्साहित हैं। यहां एस्ट्रोटर्फ और आधुनिक हॉकी के लिए होने वाली सुविधाओं की खास जरूरत है। यहां के बच्चों में काफी हुनर देखने को मिला है।

उन्होंने कहा कि सरकार से हमने हॉकी एकेडमी की सीटें बढ़ाने की मांग की है, उम्मीद है जल्द ही सीटें बढ़ेंगी तो हम कुछ बच्चों को अवश्य यहां से ले जाएंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि डिसीप्लीन, फोकस और हार्डवर्क को साथ रखो, आपको आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।

डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बच्चों को बताया कि आज चयन प्रक्रिया में जो चयनित होंगे, उनको मप्र हॉकी अकादमी भोपाल में ट्रेनिंग मिलेगी और वहां आपके प्रदर्शन के आधार पर देश की हॉकी टीम में भी आपका सलेक्शन हो सकता है।

वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल ने पूर्व के दिनों की याद करते हुए बच्चों से कहा कि आज काफी सुविधाएं मिल रही हैं, उनका उपयोग करें और कठिन मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ें।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!