नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल (Madhya Pradesh State Shooting Academy Bhopal) के लिए राइफल पिस्टल एवं शॉट गन का प्रतिभा चयन कार्यक्रम (Talent selection program of rifle pistol and shot gun) 11 मई को आयोजित किया जाएगा।
प्रतिभा चयन खेल और युवा कल्याण विभाग संचालनालय भोपाल (Sports and Youth Welfare Department Directorate Bhopal) के प्रशिक्षकों की टीम द्वारा किया जाएगा। टैलेंट सर्च के लिए बालक/बालिकाओं की उम्र 13 से 16 वर्ष के मध्य तथा शूटिंग के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के लिए 13 से 18 वर्ष के मध्य होगी।
इच्छुक बालक/बालिका जो कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो फोटो, जन्म प्रमाण पत्र लेकर मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी गोटेगांव सूरज नगर भोपाल में 11 मई को प्रात: 8:30 को टैलेंट सर्च (talent search) में उपस्थित रहे।