ऑल इंडिया फुटबाल में कल होगा तमिलनाडु पुलिस और जबलपुर में मुकाबला

Post by: Rohit Nage

Tamil Nadu Police and Jabalpur will compete in All India Football tomorrow
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। अखिल भारतीय फुटबाल गोल्ड कप प्रतियोगिता का खिताब पाने कल रविवार को श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल के मैदान पर पिछले वर्ष का इतिहास दोहराया जाएगा। इस वर्ष फिर जबलपुर और तमिलनाडु पुलिस आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने आज सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल का टिकट पक्का किया है।

आयोजक फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि आज दो सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमी फाइनल मैच भारतीय क्लब जबलपुर बनाम यंग हीरोज एफसी वाराणसी के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच के अंत तक दोनों ही टीम बराबर पर रहीं। उसके पश्चात पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से भारतीय क्लब जबलपुर विजयी रही। भारतीय क्लब जबलपुर के गोलकीपर को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।

दूसरा सेमी फाइनल मैच तमिलनाडु पुलिस बनाम एमईजी बेंगलुरु के बीच खेला गया जिसमें तमिलनाडु पुलिस 1-0 से विजय रही। तमिलनाडु पुलिस के जर्सी नंबर 25 को प्लेयर ऑफ द मैच दिया। पहले सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ. अनिकेत सिंह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इटारसी, राजेश पांडे एडवोकेट, शोभित जैन व्यवसाई, राजेश बिलिया खेल शिक्षक हरदा, सुमेर सिंह चौहान एडवोकेट, दीपक परदेसी सचिव जिला फुटबाल संघ, मनोज सोनटके, राजीव दुबे, दीपक पचलानिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

दूसरे सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सतेंद्र पाल सिंह जग्गी इटारसी क्रिकेट एसोसिएशन, अनिल राठी, सुनील औरंगाबादकर, पंकज गोयल, नीरज गोयल, नितेश ठाकुर, जीतू राजपूत, परेश सिंह सिकरवार, रामराज राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

फाइटर फुटबॉल क्लब के रितेश शर्मा, निपुण गोठी, नीलेश चौधरी, किशोर पांडे, पंकज गोयल, पप्पू चौधरी, मौसम रघुवंशी, श्याम सिंह, नीरज यादव, गोलू दबंग, प्रवीण तंवर, नीरज गोयल, महेश कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, कृष्णा साहू, विनय यादव, तौसीफ खान, रवि श्रीवास्तव, देवू कुशवाह, सचिन वर्मा, अंकुश मालवीय, यश नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के इस मैच के कॉमेंटेटर के रूप में राकेश रैकवार एवं राजेश यादव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!