इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी द्वारा आयोजित, ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन दो रोमांचक मैच खेले गए। फाइटर क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं कोच भागवत सिंह ने बताया पहला मैच तमिलनाडु पुलिस वर्सेस महू के बीच खेला गया जिसमें तमिलनाडु की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच गोल मारकर जीत हासिल की।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच बेस्ट खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 गणेश को दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच नीमच वर्सेस झाबुआ के बीच खेला गया जिसमें नीमच 1-0 से विजय रही। पहले मैच के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सोपास के मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज, जाफर सिद्दीकी, नीलेश जैन, प्रशांत चौबे, प्रदीप जैन एवं पत्रकार मनोज कुंडू, अरविंद शर्मा उपस्थित रहे।
आज के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि संतोष गुरयानी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ इटारसी, सचिव पारस जैन, सुमेर सिंह पूर्व सचिव अधिवक्ता संघ इटारसी, यशवंत पांडव, अभिषेक संतोरे, कमल ठाकुर, रज्जाक खान उपस्थित रहे।