इटारसी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में खेली जा रही अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता के पांचवे दिन आज तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये। भारती क्लब जबलपुर बरकतउल्ला विवि की टीम ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहला मैच भारती क्लब जबलपुर एवं निजामुदीन भोपाल के बीच खेला गया जिसमें भारती फुटबॉल क्लब जबलपुर 2-0 से विजयी रही।
भारती फुटबॉल क्लब जबलपुर के खिलाड़ी संजय पटेल ने हाफ टाइम के पहले ही अपनी टीम को 2 गोल से बढ़त दिलाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच प्राप्त हुआ। प्रथम मैच के अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष मयूर जयसवाल, गौरव चौधरी, गोल्डी बेस, सौरभ दुबे, विक्रम आदित्य तिवारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, निपुण गोठी, पंकज गोयल, किशोर पांडे, मौसम रघुवंशी, श्याम सिंह, नीरज यादव, महेश कुशवाहा, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
दूसरा मैच लायंस क्लब जबलपुर बनाम बी यू भोपाल के मध्य खेला गया। मैच में बीयू भोपाल टीम ने शानदार खेल का परिचय देते हुए लायंस क्लब को 3-2 से पराजित किया। बीयू भोपाल के अभिजीत को मैन ऑफ द मैच दिया। मैच के अतिथि पंकज गोयल, रफीक भाई, जसवंत पांडव, फरीद, चुटई महाराज और कॉमेंटेर राकेश पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीसरे मैच के अतिथि भवानी दुबे, पप्पू चौधरी, गोलू मालवीय, नीलू चौधरी, रामू कप्तान, राजेश बीलिया, खेल शिक्षक, नन्ना भाई भोपाल, कमल ठाकुर, दीपक परदेसी, विशाल कुशवाहा, नीलेश अहिरवार, रामू कैथवास, नीरज यादव, फरीद भाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।
तीसरा मैच नेशनल फुटबाल क्लब इटारसी बनाम तमिलनाडू के मध्य खेला गया। एनएफसी टीम के दिवेश ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1 गोल से बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद तमिलनाडु पुलिस ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 40 वेे मिनट में एक गोल दाग कर बराबरी हासिल कर ली। मैच बहुत ही रोमांचक हुआ। उसके बाद पेनल्टी शूट आउट में 12 वी पेनाल्टी में तमिलनाडु टीम विजय रही। टीम के खिलाड़ी बाला को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इनके मध्य सेमीफाइनल मुकाबले
ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में कल शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल और कोच भागवत सिंह राजपूत ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से बरकतउल्ला भोपाल और तमिलनाडु पुलिस के मध्य होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम 4 बजे से ए यूनियन नीमच और भारती क्लब जबलपुर के मध्य खेला जाएगा।