इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल ने अस्पताल को दिये ऑक्सीजन कोंसिट्रेटर

इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल ने अस्पताल को दिये ऑक्सीजन कोंसिट्रेटर

स्वास्थ्य सेवा में बड़ा सहयोग किया गया
इटारसी। कोरोना आपदा काल मे इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल द्वारा स्वास्थ्य सेवा में बड़ा सहयोग किया गया है। मिल प्रबंधन के संचाल विजयश्री श्रीमाल संजयश्री श्रीमाल एवं धीरजश्री श्रीमाल ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के आग्रह पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी को 6 ऑक्सीजन कोंसिट्रेटर समर्पित किये गए है।

मिल महा प्रबंधक ओपी गांधी ने शासकीय अस्पताल पहुंंचकर अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी को सभी मशीनें सुपुर्द की गई है। इस अवसर पर इटारसी ऑयल एंड फ्लोर मिल के आरआर सिंह, आशीष दुबे एवं आलोक जैन सहित वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) विधायक प्रतिनिधि विपिन चांडक (Vipin chandak) एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद पगारे (Pramod Pagare)उपस्थित थे। अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके चौधरी ने इस महामारी और ऑक्सीजन की कमी के दौर में मिल द्वारा किये गए इस समर्पण कार्य को सराहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को उपचार देने में काफी दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब कुछ हद तक स्थिति नियंत्रण में आ सकेगी।

अस्पताल प्रबंधन ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma) एवं इटारसी ऑइल एंड फ्लोर मिल (Itarsi Oil and Floor Mill)के प्रति आभार व्यक्त किया है। मिल प्रबंधक ओपी गांधी (Op Gandhi)ने बताया कि प्रत्येक मशीन की लागत करीब 45 हजार रुपए है। इस प्रकार 6 मशीनों की कुल लागत 2 लाख 70 हजार रुपए है। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डीबी ब्रम्हचारी, डॉ. विवेक चरण दुबे, डॉक्टर अर्पित त्रिवेदी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!