इटारसी। तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agrawal Mandal) के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने आज मंगलवार को अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित छह कार्यकारिणी सदस्यों को भी शामिल किया गया है। मंडल के पूर्व अध्यक्ष विशेष आमंत्रित रहेंगे।
मंडल की कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Senior Vice President Deepak Harinarayan Agrawal), कनिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल (Junior Vice President Atul Agrawal), सचिव राजेन्द्र अग्रवाल भौंरावाले (Secretary Rajendra Agrawal Bhanurawale,), सह सचिव संजय अग्रवाल शिल्पी (Co-Secretary Sanjay Aggarwal Shilpi) बनाये गये, उन्हें मीडिया प्रभारी का भी दायित्व दिया गया। इसके साथ ही सत्यम अग्रवाल भी सह सचिव बनाये गये हैं। कोषाध्यक्ष पद पर अर्पित अग्रवाल एसएमएच, भवन प्रभारी रवि अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दीपक जीडी अग्रवाल, महेश अग्रवाल नर्मदा मिल, प्रशांत अग्रवाल, पंकज गोयल, अनिल मित्तल, मनीष अग्रवाल, विशेष आमंत्रित उमेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, सतीश अग्रवाल सांवरिया, सुरेश गोयल और विजय एस अग्रवाल शामिल किये गये हैं।