इटारसी। तरूण दुर्गा उत्सव समिति, मालवीगंज (Tarun Durga Utsav Committee, Malviganj) द्वारा डांस और गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा डांस, भजन, नाटक किए गए।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार आदि गुप्ता एवं अरूण सोनी एण्ड ग्रुप, द्वितीय पुरूस्कार मान्या चौधरी एण्ड ग्रुप, तृतीय पुरूस्कार पीहूं बंजारा को शील्ड प्रदान की गई।
इसी प्रकार सांत्वना पुरूस्कार साधना पटैल, सिद्वी चौधरी, दिव्या, आदि गुप्ता, गुनगुन, कान्हा, आरव, श्रवी एवं विशेष पुरूस्कार अनुश्री सोनी को प्राप्त हुआ।
इस प्रतियोगिता में मनजीत सिंह सलूजा, महेश गुप्ता, कृष्ण कुमार चौरे, मोहन मालवीय, चन्द्रभूषण सोनी, कपिल राज, मनोज तिवारी, कन्हैया राठौर, सुरेश दुबे, प्रभुदयाल सोनी, कल्लू गुप्ता, मनीष गुप्ता, आनंद अवस्थी, कैलाश सोनकर, हरीश साहू, बडेलाल, सी.पी.मालवीय, धन्ना मालवीय, संतोष मालवीय, पप्पू, अरूण सोनी एवं समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें।