तरूणा सोनिया ने जीता सैकंड पुरस्कार, पोषण प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम पोषण पर हुई राज्य स्तरीय 8 अगस्त को दोपहर 2 से 4 बजे तक हुई राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में इटारसी नगर की एएनएम श्रीमती तरूणा सोनिया ने सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों के सही-सही उत्तर देकर सैंकंड पुरस्कार प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की महिला स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता शामिल हुई जिनमें विजेताओं को आज एम्स भोपाल में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इटारसी नगर में पदस्थ तरूणा सोनिया को इस उपलब्धि पर संस्था के अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, समाजसेवी संजय मिहानी, शहरी नोडल सुनील साहू सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने तरूणा सोनिया को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कुपोषण को दूर भगाने के लिए जनजागृति अभियान तथा पोषण आहार वितरन, पोषण पुनर्वास कार्यक्रम प्रदेश में चलाए जा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!