तीन दिनी एकात्म अभियान एवं योग शिविर में सिखाई जीवन जीने की शैली

तीन दिनी एकात्म अभियान एवं योग शिविर में सिखाई जीवन जीने की शैली

इटारसी। ग्राम दमदम (Village Dumdum) में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद (Madhya Pradesh Jan Abhiyan Parishad) नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं हार्टफुलनेस (Heartfulness) संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एकात्म अभियान ध्यान एवं योग शिविर का समापन मंगलवार को हुआ।

शिविर में 3 दिनों तक प्रशिक्षकों ने योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण ग्राम वासियों को दिया। ग्राम वासियों से ध्यान एवं योग प्रतिदिन करने का निवेदन किया एवं हार्टफुलनेस संस्था ने जीवन जीने की शैली को समझाया।

शिविर में हार्टफुलनेस संस्था से गोपीचंद मेघानी (Gopichand Meghani) एवं हैदराबाद (Hyderabad) से योग प्रशिक्षक जनसेवा मित्र कुलदीप चौरे (Kuldeep Choure), ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पवन चौरे एवं नवांकुर संस्था रामपुर (Rampur) सेक्टर से संजय सराठे (Sanjay Sarathe), दीपक दुबे (Deepak Dubey) एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: