तवानगर पुलिस ने किया कट्टा लहराने वाले को गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। चिल्लई गांव के रहने वाले दिलीप चौरे को तवानगर पुलिस (Tavanagar Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 12 बोर का देसी कट्टा लहराकर भय पैदा करने का आरोप है। न्यायालय (Court) ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

घटना 30 अप्रैल 2023 की बतायी जा रही है जब ग्राम चिल्लई में अरुण मलैया (Arun Malaiya) के घर के सामने दिलीप हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। वीडियो वायरल (Video Viral) होने पर थाना तवानगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी की तलाश की जा रही थी परंतु वह फरार चल रहा था।

आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया व उसके कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा से किया। आरोपी दिलीप चौरे और अरुण मलैया का पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आरोपी ने अरुण मलैया को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुनील घावरी, सहायक उपनिरीक्षक कमलेश कबड़े आरक्षक बिंदेश की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!