– चोरी गया माल बरामद करने में सफलता मिली
इटारसी। तवानगर में डीआरओ कालोनी में महिला के घर में घुसकर करीब 80 हजार की चोरी करने वाले चोर को पकडऩे में तवानगर पुलिस को 24 घंटे के भीतर सफलता मिल गयी है।
थाना प्रभारी सुनील घावरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह व एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना तवानगर की टीम ने घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर की गई चोरी में शातिर चोर मोनू पिता ऋषिराम उईके जाति गौंड निवासर डीआरओ कॉलोनी तवानगर जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया माल मशरूका 80,000 हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

फरियादिया फूलवंती पति दशरथ शेषकर उम्र 60 वर्ष निवासी डीआरओ कॉलोनी तवानगर ने 09 जुलाई 23 को करीब शाम 07 बजे रिपोर्ट की थी कि वो 08 जुलाई 23 को मोहल्ले में रहने वाले धारा सिंह के घर गई थी और वही रात होने से सो गई। 09 जुलाई 23 को करीब दोपहर 03 बजे जब घर आई तो देखा कि घर का समान बिखरा हुआ था एवं घर के पीछे का दरवाजा की पटिया निकाल कर टूटा हुआ था। घर में समान देखने पर घर से सोने का मंगलसूत्र, गेहूं की बोरी, तेल का कुप्पा एवं घर में रखे खुल्ले पैसे कुल कीमत 80,000 रुपये का चोरी कर ले गया।
प्रकरण की गंभीरता देखते हुये थाना तवानगर की टीम ने संदेहियों से पूछताछ करने पर मोनू गौंड को घटना स्थल के आसपास घटना दिनांक को घूमना बताया। मोनू गौंड को तलाश कर पूछताछ की तो उसने चोरी स्वीकार करना एवं चोरी का माल पुराने रेस्ट हाउस खंडर तवानगर में छिपाना बताया। मौके पर जाकार उक्त चोरी माल को बरामद कर अन्य चोरी के अपराध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार एवं माल मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील घावरी, आरक्षक मुकुल, नीलेश, बिन्देश की मुख्य भूमिका रही है।