इटारसी। ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण तवा बांध (Tawa Dam) में तेजी से पानी आ रहा है, इस कारण बांध के सभी तेरह गेट (thirteen gates, tawa dam) खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है ताकि वाटर लेबल मेंटेन रहे। 31 जुलाई तक बांध में 1158 फुट पानी रखना है, जबकि वर्तमान में बांध का जलस्तर 1160.40 फुट को छू गया है।
एसडीओ जलसंसाधन विभाग एनके सूर्यवंशी (SDO Water Resources Department NK Suryavanshi) ने बताया कि वर्तमान में तवा बांध में 13 गेटों को 10 फुट तक खोलकर 204919 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध में जलग्रहण क्षमता का 84 प्रतिशत पानी भर चुका है। बांध में अधिकतम 1166 फुट तक पानी रखना होता है। अभी बारिश का मौसम है और तेज बारिश का पूर्व अनुमान होने के कारण बांध से पानी छोडऩा जरूरी है।