जल्द खुल सकते हैं, तवा बांध के गेट

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जिस तरह से बारिश का दौर चल रहा है, ऐसा ही आगे भी चला तो दो दिन में तवा बांध के गेट खोले जा सकते हैं। तवा बांध का जलस्तर वर्तमान में गवर्निंग लेबल 1158 फीट से 8 फुट से भी कम दूरी पर है। वर्तमान में तवा का जलस्तर 1150.30 फीट है। ऐसे ही बारिश होती रही तो कल शाम तक गवर्निंग लेबल आ सकता है।
तवा बांध में छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, बैतूल, सारणी डेम से लगातार तेजी से पानी आ रहा है। ऐसे में बांध का जलस्तर हर एक घंटे में आधा फीट बढ़ रहा है। इस मान से देखा जाए तो गुरुवार की शाम तक तवा बांध का जलस्तर 1158 फीट पर पहुंच सकता है। हालांकि अभी 1150 जलस्तर प्राप्त होने के बाद एचईजी को बिजली बनाने के लिए पानी दिया जा सकता है।

ऐसे चला बारिश का दौर

जिले में बारिश का दौर चालू है। बीती रात इटारसी सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी वर्षा दर्ज की गई है। सिवनी मालवा में पिछले चौबीस घंटे में 103 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सोहागपुर में 47.4 मिमी, माखननगर में 25 मिमी, इटारसी में 22.8 मिमी, बनखेड़ी में 17.2 मिमी, पिपरिया में 57.4 मिमी, डोलरिया में 20 मिमी, पचमढ़ी में 110 मिमी और नर्मदापुरम में 16.8 मिमी वर्षा हुई है।

नये पुल पर फिर पानी चढ़ा

SUKHTAWA 1

लगातार बारिश के बाद एक बार फिर सुखतवा नदी पर बने नये पुल पर पानी चढ़ गया था। सुबह करीब 6 बजे से पानी चढऩे के बाद रास्ता बंद हो गया था और करीब पौने दस बजे पानी उतरने के बाद इस मार्ग से यातायात बहाल हो सका। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब इस पुल के ऊपर से पानी निकला तो रास्ता बंद करना पड़ा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!