इटारसी। जिले में मानसून का दौर है, बावजूद इसके जैसी उम्मीद की जानी चाहिए, उतना पानी तवा में नहीं पहुंच पा रहा है। मानसून के एक पखवाड़ा से अधिक समय बीतने के बावजूद तवा का जलस्तर अपने निर्धारित 1166 फीट से 42.2 फीट पीछे है, हालांकि अभी मानसून का लंबा वक्त शेष है।
तवा बांध में पानी आने की रफ्तार धीमी हो गयी है। जहां दो दिन में लगभग एक फीट पानी बढ़ रहा था, अब यह आधा फीट से कम हो गया है। बांध में पानी आना बैतूल जिला, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा के आसपास तथा तवा बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश पर निर्भर करता है। फिलहाल यहां बारिश में कमी होने से तवा बांध में पानी आने की रफ्तार धीमी हुई है।
नर्मदापुरम जिले में वर्षा
नर्मदापुरम जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक वर्षा हो चुकी है। जिले की केवल इटारसी तहसील ही ऐसी है, जहां पिछले वर्ष की अपेक्षा अब तक कम बारिश हुई है। जिले की नर्मदापुरम तहसील में अब तक सबसे अधिक 378.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इसी तरह से सिवनी मालवा में 157 मिमी, इटारसी 135 मिमी, माखनगर 131 मिमी, सोहागपुर 212 मिमी, पिपरिया 266.4 मिमी, बनखेड़ी 286.2 मिमी, पचमढ़ी 306.4 मिमी और डोलरिया में 165.6 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है।
पिछले वर्ष आज की तारीख तक नर्मदापुरम तहसील में 112.5 मिमी, सिवनी मालवा में 119 मिमी, इटारसी 149 मिमी, माखनगर 75 मिमी, सोहागपुर 150 मिमी, पिपरिया 202.7 मिमी, बनखेड़ी 176.2 मिमी, पचमढ़ी 295.8 मिमी और डोलरिया में 100.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।
पिछले चौबीस घंटे में जिले में नर्मदापुरम तहसील में 10.4 मिमी, सिवनी मालवा में 7 मिमी, इटारसी 3.8 मिमी, माखनगर 4 मिमी, सोहागपुर 9 मिमी, पिपरिया 9.8 मिमी, बनखेड़ी 15.6 मिमी, पचमढ़ी 7.4 मिमी और डोलरिया में 5.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।