छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर और ट्रैफिक नियम बताये

छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर और ट्रैफिक नियम बताये

शासकीय कालेज सुखतवा में एक दिवसीय व्याख्यान माला
इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में विश्व बैंक परियोजना मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की गुणवत्ता उन्नयन एवं क्वालिटी लर्निंग सेंटर के अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण कानून व्यवस्था एवं पुलिस कार्यप्रणाली के विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होशंगाबाद जोन की पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी आईपीएस (Inspector General of Police Deepika Suri IPS) थीं। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एलएन पाराशर (Principal Dr. LN Parashar) ने की। प्राचार्य ने महाविद्यालय की प्रगति और मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की विश्व बैंक परियोजना के उद्देश्य से अवगत कराया। विश्व बैंक परियोजना छात्र छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित करने एवं उनके आने वाले भविष्य को कैसा संवारा जाए, इस विषय में यह कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य बताया। मुख्य वक्ता पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी ने समाज में महिलाओं बालिकाओं की स्थिति के बारे में बात करते हुए अपने जीवन की शुरुआत में हुई परेशानियों से कैसे उन्होंने सामना किया, और 1999 वेज की आईपीएस होने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने आजकल समाज में हो रहे महिलाओं के प्रति भेदभाव एवं आम जन जीवन में लोगों की सोच जो महिलाओं के प्रति हो रही है उससे अवगत कराया और छात्राओं और छात्रों को 2012 में बनाया हुआ नया पाक्सो एक्ट की जानकारी, ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान महाविद्यालय के होनहार छात्र एवं छात्राओं को जिन्होंने संभाग स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया उनमेंं सुनिधि तिवारी, प्रताप टेकाम, खुशबू मालवीय, संजना कहार को पुरस्कृत किया। कालेज की ओर से मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विश्व बैंक परियोजना प्रभारी शरद राय (Sharad Rai), सचिव डॉ. सौरभ तिवारी (Secretary Dr. Saurabh Tiwari), समन्वयक डॉ मंजू मालवीय (Dr. Manju Malviya), संयोजक राधा आशीष पांडे (Radha Ashish Pandey), क्रीड़ा अधिकारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार की महती भूमिका रही। आभार डॉ मंजू मालवीय ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!